Mugal Kal (1526 - 1857 ) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस मुग़ल शासक ने सैय्यद भाइयों को गिराया?
(A) रफ़ी उद दौला
(B) बहादुरशाह
(C) मुहम्मदशाह
(D) शाहजहाँ ||
      
Answer : मुहम्मदशाह
Question. 2 - इनमे से कौन अंतिम मुग़ल सम्राट थे
(A) आलमगीर II
(B) बहादुरशाह II
(C) शाह आलम II
(D) अकबर II
      
Answer : बहादुरशाह II
Question. 3 - अकबर के शासन काल में भू राजस्व सुधारों के लिए कौन उतरदायी था?
(A) बीरबल
(B) टोडरमल
(C) जयसिंह
(D) बिहारीमल
      
Answer : टोडरमल
Question. 4 - अकबर द्वारा बनवाए गये उपासना भवन / पूजा गृह का क्या नाम था?
(A) बुलंद दरवाजा
(B) दीवान ए खास
(C) इबादतखाना
(D) दीवान ए आम
      
Answer : इबादतखाना
Question. 5 - रामचरित मानस के लेखक तुलसीदास किसके शासनकाल से सम्बंधित थे?
(A) वाजिद अली खां
(B) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(C) अकबर
(D) हर्षवर्धन
      
Answer : अकबर
Question. 6 - मुबईयान नामक पद्द शैली के जन्मदाता बाबर ने अपनी आत्मकथा तुजुक ए बाबरी किस भाषा में लिखी?
(A) उर्दू में
(B) फारसी में
(C) तुर्की में
(D) हिंदी में
      
Answer : तुर्की में
Question. 7 - बाबर मूल रूप से कहाँ का शासक था?
(A) फरगना
(B) कंधार
(C) तक्षशिला
(D) पंजाब
      
Answer : फरगना
Question. 8 - बाबर को भारत पर आक्रमण करने के लिए आमंत्रित करने वालों में कौन शामिल नही था?
(A) पंजाब का सूबेदार दौलत खां लौदी व उसका पुत्र
(B) इब्राहीम लोदी का चाचा आलम खां लोदी
(C) मेवाड़ का शासक राणा सांगा
(D) चंदेरी का शासक मेदिनी राय
      
Answer : चंदेरी का शासक मेदिनी राय
Question. 9 - मुग़ल साम्राज्य के दृदिकरण के दृष्टिकोण से समसे निर्णायक युद्द था?
(A) घाघरा का युद्द
(B) पानीपत का प्रथम युद्द
(C) खानवा का युद्द
(D) चंदेरी का युद्द
      
Answer : खानवा का युद्द
Question. 10 - इनमे से किसने मुग़ल साम्राज्य की राजधानी को आगरा से दिल्ली में स्थानांतरित की?
(A) बाबर
(B) शाहजहाँ
(C) हुमायु
(D) अकबर
      
Answer : शाहजहाँ