Sufi Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस सूफी को बख्तियार काकी कहा गया?
(A) निजामुदीन औलिया
(B) शेख नसीरूदीन
(C) सलीम चिश्ती
(D) ख्वाजा कुतुब्दीन
      
Answer : ख्वाजा कुतुब्दीन
Question. 2 - किस सूफी संत को सुल्तान ए तारिकिन की उपाधि मिली?
(A) शेख हमिदुदीन नागौरी
(B) ख्वाजा कुतुब्दीन
(C) सलीम चिश्ती
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शेख हमिदुदीन नागौरी
Question. 3 - शेख फरीदूदीन मसूद गंज ए शकर की गतिविधियों का क्षेत्र था?
(A) दिल्ली
(B) अजमेर
(C) हांसी एवं अजोधन
(D) फतेहपुर सीकरी
      
Answer : हांसी एवं अजोधन
Question. 4 - काव्याभीव्यक्ति के रूप में उर्दू का प्रयोग करने वाला पहला लेखक था?
(A) अमीर खुसरो
(B) मिर्जा ग़ालिब
(C) बहादुर शाह जफ़र
(D) फैज
      
Answer : अमीर खुसरो
Question. 5 - किस सूफी को महबूब ए इलाही कहा जाता है?
(A) बाबा फरीद
(B) शेख निजामुद्दीन औलिया
(C) शेख नसीरुद्दीन
(D) सलीम चिश्ती
      
Answer : शेख निजामुद्दीन औलिया
Question. 6 - दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इल्तुतमिश ने किसे शेख उल इस्लाम की उपाधि दी थी?
(A) सलीम चिश्ती
(B) बाबा फरीद
(C) शेख बहाऊदीन जकारिया
(D) मुइनुद्दीन चिश्ती
      
Answer : शेख बहाऊदीन जकारिया
Question. 7 - किस सूफी सिलसिले की गतिविधियों का मुख्य केंद्र बिहार था?
(A) चिश्ती
(B) फिरदौसी
(C) कादिरी
(D) नगरे
      
Answer : फिरदौसी
Question. 8 - फ़ारसी में रचित मजमा उल बहरैन जिसमे सूफी मत व हिन्दू मत का तुलनात्मक वर्णन है, का रचयिता है?
(A) दारा शिकोह
(B) बाबा फरीद
(C) इनमे से कोई नही
(D) सलीम चिश्ती
      
Answer : दारा शिकोह
Question. 9 - इनमे से किसने संस्कृत के पंडितों की सहायता से भगवद्गीता एवं योग वशिष्ठ का वर्णन फारसी में किया?
(A) दारा शिकोह
(B) सलीम चिश्ती
(C) अमीर खुसरो
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : दारा शिकोह
Question. 10 - किस सूफी सिलसिले के अनुयायी आध्यात्मिक तत्वों के सम्बन्ध में तरह तरह के नक़्शे बनाते थे और उसे रंगों से भरते थे?
(A) नक्शबंदी
(B) शतारी
(C) कादिरी
(D) फिरदौसी
      
Answer : नक्शबंदी
Question. 11 - इनमे से किसे शेख उल हिन्द की पदवी प्रदान की गयी थी?
(A) बाबा फरीदुद्दीन
(B) शेख सलीम चिश्ती
(C) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : शेख सलीम चिश्ती
Question. 12 - इनमे से कौनसा युग्म गलत है, पहचाने?
(A) चिश्ती - दिल्ली और दोआब
(B) सुहरावर्दी - सिंध
(C) औलिया - मध्यप्रदेश
(D) फिरदौसी - बिहार
      
Answer : औलिया - मध्यप्रदेश