Bhakti Andolan (15 sadi - 16 sadi) Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - भक्त तुकाराम कौनसे मुग़ल सम्राट के समकालीन थे?
(A) अकबर
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) औरंगजेब
      
Answer : जहाँगीर
Question. 2 - इनमे से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया?
(A) तुलसीदास
(B) रामानंद
(C) कबीर
(D) दादू
      
Answer : रामानंद
Question. 3 - शिवाजी के आध्यात्मिक गुरु कौन थे?
(A) तुकाराम
(B) रामदास
(C) एकनाथ
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : रामदास
Question. 4 - दास बोध के रचयिता थे?
(A) तुकाराम
(B) रामदास
(C) एकनाथ
(D) तुलसीदास
      
Answer : रामदास
Question. 5 - गुरु नानक का जन्म 1469 ई. में कहाँ हुआ था?
(A) सुल्तान
(B) अमृतसर
(C) तलवंडी
(D) रोपड़
      
Answer : तलवंडी
Question. 6 - बंगाल और ओडिशा में वैष्णववाद को लोकप्रिय बनाने का श्रेय किसे है
(A) कबीर
(B) रामानुजाचार्य
(C) नानक
(D) चैतन्य
      
Answer : चैतन्य
Question. 7 - चैतन्य महाप्रभु का जन्म स्थल है?
(A) तलवंडी
(B) नदियां / नवद्वीप
(C) मगहर
(D) निम्बापुर
      
Answer : नदियां / नवद्वीप
Question. 8 - ओडिशा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?
(A) शंकरदेव
(B) चंडीदास
(C) चैतन्य
(D) कबीर
      
Answer : चैतन्य
Question. 9 - इनमे से किसे गौरांग प्रभु भी कहा जाता है?
(A) रामानुज
(B) वल्लभाचार्य
(C) चैतन्य
(D) शंकराचार्य
      
Answer : चैतन्य
Question. 10 - आलसियों का मूल मंत्र - अजगर करे न चाकरी, पंछी करे न काम - का रचयिता है?
(A) दादू दयाल
(B) कबीर
(C) मलूक दास
(D) तुलसी
      
Answer : मलूक दास