Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-8 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस बहमनी शासक ने प्रशिद सूफी मुह्हमद गेसुदराज बदानवाज को भू अनुदान किया?
(A) अल्लाउदीन हसन
(B) महमूद गावा
(C) इनमे से कोई नही
(D) ताजूदीन फिरोज
      
Question. 2 - टोडरमल का पूर्वगामी किसे कहा जाता है?
(A) महमूद गावां
(B) मुर्शिद कुलि खां
(C) अल्लाउदीन हसन
(D) इनमे से कोई नही
      
Question. 3 - बहमनी साम्राज्य का कितने राज्यों में विभाजन हुआ?
(A) 2
(B) 6
(C) 9
(D) 5
      
Question. 4 - बहमनी साम्राज्य से सबसे पहले कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?
(A) बरार
(B) बीजापुर
(C) अहमदनगर
(D) गोलकुंडा
      
Question. 5 - बहमनी साम्राज्य से सबसे अंत में कौन राज्य स्वतंत्र हुआ?
(A) बीजापुर
(B) अहमदनगर
(C) गोलकुंडा
(D) बीदर
      
Question. 6 - आदिना मस्जिद कहाँ स्थित है?
(A) जोनपुर में
(B) बंगाल में
(C) गुजरात में
(D) इनमे से कहीं नही
      
Question. 7 - अटाला मस्जिद कहाँ स्थित है?
(A) जोनपुर में
(B) पंडवा में
(C) गुजरात में
(D) खानदेश में
      
Question. 8 - प्रशिद विरूपाक्ष मन्दिर कहाँ अवस्थित है?
(A) भद्राचलम
(B) चिदम्बरम
(C) हम्पी
(D) इनमे से कोई नही
      
Question. 9 - प्रशिद विजय विट्टल मन्दिर जिसके 56 तक्षित स्तम्भ संगीतमय स्वर निकलते है, कहाँ अवस्थित है?
(A) बेलूर
(B) भद्राचलम
(C) हम्पी
(D) श्रीरंगम
      
Question. 10 - भक्ति आन्दोलन के प्रारम्भिक प्रतिपादक थे?
(A) रामानुज आचार्य
(B) ज्ञानेश्वर
(C) वल्लभ आचार्य
(D) निम्बार्क आचार्य