Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विजयनगर साम्राज्य में सैनिक विभाग किस नाम से जाना जाता था?
(A) कदाचार
(B) आठवण
(C) वेस वेग
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : कदाचार
Question. 2 - तेलूंगु के कवित्रय में शामिल नही था?
(A) नान्नय
(B) नान्नय
(C) येराप्रगड
(D) तिरुवल्लुवर
      
Answer : तिरुवल्लुवर
Question. 3 - खानदेश राज्य का संस्थापक था?
(A) मलिक रजा फारुकी
(B) अल्लाउदीन हसन
(C) जीना खां
(D) जलालुदीन अहसान शाह
      
Answer : मलिक रजा फारुकी
Question. 4 - तैमुर लंग के आक्रमण के बाद गंगा की घाटी में स्थापित होने वाला राज्य था?
(A) जोनपुर
(B) रामपुर
(C) खानदेश
(D) बुंदेलखंड
      
Answer : जोनपुर
Question. 5 - इनमे से कहाँ के शासक की उपाधि सुल्तान उस शर्क (पूर्व का स्वामी) थी?
(A) जोनपुर
(B) खानदेश
(C) मालवा
(D) गुजरात
      
Answer : जोनपुर
Question. 6 - इनमे से किसने अहमदाबाद की स्थापना की
(A) अहमदशाह I
(B) मुह्हमद शाह
(C) महमूद बेंगड़ा
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अहमदशाह I
Question. 7 - महमूद बेंगड़ा किस राज्य का प्रशिद सुल्तान था?
(A) मालवा
(B) गुजरात
(C) खानदेश
(D) जोनपुर
      
Answer : गुजरात
Question. 8 - कश्मीर के किस शासक को कश्मीरी बडशाह (महान सुल्तान) के नाम से याद करते है?
(A) सुल्तान सिकंदर
(B) सुल्तान शिहबुदीन
(C) सुल्तान कुतुबुदीन
(D) जेन उल आबिदीन
      
Answer : जेन उल आबिदीन
Question. 9 - महाभारत का बंगला में अनुवाद बंगाल के किस सुल्तान ने कराया?
(A) अल्लाउदीन हुसैन शाह
(B) नुसरत शाह
(C) राजा गणेश
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : नुसरत शाह
Question. 10 - इनमे से भारत का पहला मुस्लिम शासक कौन था जिसने हिन्दुओं से जजिया कर न लेने का आदेश दिया?
(A) मुह्हमद शाह I
(B) अल्लाउदीन हसन बहमन शाह
(C) दाउद I
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अल्लाउदीन हसन बहमन शाह