Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-4 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - विजयनगर के राजा कृष्णदेव राय ने गोलकुंडा का युद्द किस राजा के साथ लड़ा था?
(A) कुली क़ुतुब शाह
(B) कुतुबुदीन ऐबक
(C) इस्माइल आदिल शाह
(D) प्रतापरूद्र गजपति
      
Answer : कुली क़ुतुब शाह
Question. 2 - विजयनगर के उस पहले शासक की पहचान करे जिसने बह्मनियों से गोआ को छीना
(A) हरिहर I
(B) हरिहर II
(C) बुक्का I
(D) देवराय II
      
Answer : हरिहर II
Question. 3 - विजयनगर साम्राज्य के वितीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी?
(A) अधिशेष लगान
(B) भूराजस्व
(C) बंदरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली
      
Answer : भूराजस्व
Question. 4 - वह युग्म, जो सुमेलित नही है, को इंगित कीजिए?
(A) बाज बहादुर - मालवा
(B) कुतुबशाह - गोलकुंडा
(C) सुल्तान मुजफफर शाह - गुजरात
(D) युसूफ आदिल शाह - अहमदनगर
      
Answer : युसूफ आदिल शाह - अहमदनगर
Question. 5 - कृष्णदेव राय के दरबार में अष्टदिग्गज कौन थे?
(A) आठ मंत्री
(B) आठ तेलूंगु कवि
(C) आठ परामर्शदाता
(D) आठ महान सेनापति
      
Answer : आठ तेलूंगु कवि
Question. 6 - शर्की सुल्तानों के शासनकाल में निम्न स्थानों में से किसे पूर्व का सिराज या शिराज ए हिन्द कहा जाता था?
(A) आगरा
(B) दिल्ली
(C) जौनपुर
(D) वाराणसी
      
Answer : जौनपुर
Question. 7 - बहमनी राज्य की स्थापना की थी?
(A) अल्लाउदीन हसन बहमन शाह ने
(B) अली आदिल शाह ने
(C) हुसैन निजाम शाह
(D) मुजाहिद ने
      
Answer : अल्लाउदीन हसन बहमन शाह ने
Question. 8 - वैदिक ग्रंथो के प्रसिद्द भाष्कार सायण इनमे से किस एक काल में सक्रिय थे?
(A) चोल राज्यकाल
(B) गुप्त राज्यकाल
(C) सातवाहन राज्यकाल
(D) विजयनगर राज्यकाल
      
Answer : विजयनगर राज्यकाल
Question. 9 - 1565 ई. में कौन सा प्रसिद्द युद्द हुआ?
(A) पानीपत का प्रथम युद्द
(B) खानवा का युद्द
(C) पानीपत का द्वितीय युद्द
(D) तालीकोटा का युद्द
      
Answer : तालीकोटा का युद्द
Question. 10 - कश्मीर का शासक, जो कश्मीर का अकबर नाम से जाना जाता है, वह है?
(A) शमसुद्दीन शाह
(B) सिकंदर बुल्किशन
(C) हैदरशाह
(D) जैनुल आबिदीन
      
Answer : जैनुल आबिदीन