Saltnat Kal (Vijaynagar) Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - हरिहर एवं बुक्का ने जिस संत के प्रभाव में आकर विजयनगर राज्य की स्थापना की, उसका नाम था?
(A) माधव विधारन्य
(B) रामानुजाचार्य
(C) मध्वाचार्य
(D) निम्बाकाचार्य
      
Answer : माधव विधारन्य
Question. 2 - विजयनगर का अपने स्थापना से लेकर पतन तक किस राज्य के साथ संघर्ष चलता रहा?
(A) पुर्तगालियों से
(B) कालीकट से
(C) बहमनी राज्य से
(D) पांड्यो से
      
Answer : बहमनी राज्य से
Question. 3 - विजयनगर बहमनी संघर्ष का आरम्भ किसके शासनकाल में आरम्भ हुआ
(A) हरिहर एवं बुक्का
(B) देवराय I
(C) देवराय II
(D) कृष्णदेव राय
      
Answer : हरिहर एवं बुक्का
Question. 4 - कौनसा स्थान विजयनगर साम्राज्य में गलीचा निर्माण के लिए प्रशिद्द था?
(A) पुलीकट
(B) विजयनगर
(C) कालीकट
(D) वारंगल
      
Answer : कालीकट
Question. 5 - मीनाक्षी मन्दिर कहाँ स्थित है?
(A) महाबलीपुरम
(B) मुदरई
(C) चेन्नई
(D) कोलकाता
      
Answer : मुदरई
Question. 6 - विजयनगर साम्राज्य की स्थापना कब हुई थी?
(A) 16वीं सदी
(B) 15वीं सदी
(C) 11वीं सदी
(D) 14वीं सदी
      
Answer : 14वीं सदी
Question. 7 - कृष्णदेव राय राजा है?
(A) बहमनी
(B) चोल
(C) विजयनगर
(D) पल्लव
      
Answer : विजयनगर
Question. 8 - चारमिनार का निर्माण किसने कराया था?
(A) हैदर अली
(B) टीपू सुल्तान
(C) कुली कुतुबशाह
(D) औरंगजेब
      
Answer : कुली कुतुबशाह
Question. 9 - गोलकुंडा कहाँ अवस्थित है?
(A) बीजापुर
(B) हैदराबाद
(C) मैसूर
(D) चेन्नई
      
Answer : हैदराबाद
Question. 10 - हम्पी का खुला संग्रहालय किस राज्य में है?
(A) कर्नाटक
(B) राजस्थान
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु
      
Answer : कर्नाटक