Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-14 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किस सुल्तान ने हासिल ए सर्ब / हक ए सर्ब नामक एक नया कर लगाया?
(A) गयासुद्दीन खल्जी
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) अल्लाउदीन खल्जी
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : फिरोज तुगलक
Question. 2 - फिरोज तुगलक द्वारा स्थापित दार-उल-शफा क्या था?
(A) एक दानशाखा
(B) एक खैराती अस्पताल
(C) एक पुस्तकालय
(D) तीर्थयात्री के लिए एक अतिथिगृह
      
Answer : एक खैराती अस्पताल
Question. 3 - इनमे से किसने भूमि मापने का पैमाना "गज्ज ए सिकन्दरी" का प्रचलन किया?
(A) सिकंदर लोदी
(B) सिकंदरशाह सुर
(C) सिकंदर महान
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : सिकंदर लोदी
Question. 4 - किस मुस्लिम शासक के सिक्कों पर देवी लक्ष्मी की आकृति बनी है?
(A) अकबर
(B) अल्लाउदीन खल्जी
(C) मुह्हमद गोरी
(D) इब्राहीम शाह
      
Answer : मुह्हमद गोरी
Question. 5 - जौनपुर राज्य का अंतिम शासक कौन था?
(A) मुह्हमद शाह
(B) हुसैन शाह
(C) मुबारक शाह
(D) इब्राहीम शाह
      
Answer : हुसैन शाह
Question. 6 - दिल्ली के किस सुल्तान ने ब्राहमनों पर भी जजिया लगाया था?
(A) बलबन ने
(B) फिरोज तुगलक ने
(C) अल्लाउदीन खल्जी ने
(D) मोहम्मद बिन तुगलक ने
      
Answer : फिरोज तुगलक ने
Question. 7 - चंगेज खान का मूल नाम था?
(A) खासुल खां
(B) एशुगाई
(C) तेमूचिन
(D) ओगंदी
      
Answer : तेमूचिन
Question. 8 - ओडिशा नरेश प्रतापरुद्र किस वैष्णव संत का शिष्य था?
(A) शंकरदेव
(B) चैतन्य
(C) कबीर
(D) चंडीदास
      
Answer : चैतन्य
Question. 9 - इनमे से किसे गौरांग प्रभु भी कहा जाता है?
(A) रामानुज
(B) वल्लभाचार्य
(C) चैतन्य
(D) शंकराचार्य
      
Answer : चैतन्य