Rajasthan Praytan Quiz Part-2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गोरा-बादल महल व नवलक्खा बुर्ज स्थित है-
(A) कुंभलगढ़
(B) चितौड़गढ़ दुर्ग
(C) कुंभलगढ़ दुर्ग
(D) रणथम्भौर दुर्ग
      
Answer : चितौड़गढ़ दुर्ग
Question. 2 - राज्य का एक मात्र जिला जहां नैरोगेज लाईन है-
(A) सवाई माधोपुर
(B) धौलपुर
(C) डुंगरपुर
(D) भरतपुर
      
Answer : धौलपुर
Question. 3 - कोकण तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध है-
(A) गलताजी
(B) बूंदी
(C) पुष्कर
(D) कोलायत
      
Answer : पुष्कर
Question. 4 - जयपुर का जलमहल किस झील के किनारे पर स्थित है-
(A) कनक वृन्दावन
(B) मानसागर
(C) जयसागर
(D) सूरजसागर
      
Answer : मानसागर
Question. 5 - उदयपुर की सौर वैधशाला निम्न में से किस झील में स्थित है-
(A) पिछोला
(B) जयसमंद
(C) फतहसागर
(D) मुदयसागर
      
Answer : फतहसागर
Question. 6 - जयपुर का जलमहल किस झील के किनारे पर स्थित है-
(A) जयसागर
(B) मानसागर
(C) कनक वृन्दावन
(D) सूरजसागर
      
Answer : मानसागर
Question. 7 - पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित हाथी महोत्सव होता है-
(A) उदयपुर
(B) जोधपुर
(C) बीकानेर
(D) जयपुर
      
Answer : जयपुर
Question. 8 - छावन माता का मंदिर स्थित है-
(A) बीकानेर
(B) भीलवाड़ा
(C) अलवर
(D) अजमेर
      
Answer : भीलवाड़ा
Question. 9 - राजस्थान का अमरनाथ कहा जाता है-
(A) आशापुरा माता,कोटा
(B) गौतमेश्वर तीर्थ,प्रतापगढ़
(C) नीमज माता,उदयपुर
(D) सादड़ी परशुराम महादेव स्थल ,पाली
      
Answer : सादड़ी परशुराम महादेव स्थल ,पाली
Question. 10 - बाजना गणेश मंदिर किस जिले में है-
(A) दौसा
(B) सवाई माधोपुर
(C) सिरोही
(D) सीकर
      
Answer : सिरोही