Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-12 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने कहा था की - में ऐसे आदेश देता हूँ जो राज्य के लिए हितकर है, मैं यह नही जानता की शरीअत में इसकी इजाजत है या नही?
(A) मुह्हमद तुगलक
(B) मुह्हमद गोरी
(C) इल्तुतमिश
(D) अल्लाउदीन खल्जी
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 2 - अल्लाउदीन खल्जी ने किसके कहने पर सिकंदर महान के समान विश्व विजय की योजना को त्याग दिया?
(A) अलाउल मुल्क
(B) अमीर खुसरो
(C) काजी मुइनुदीन
(D) फखरूदीन
      
Answer : अलाउल मुल्क
Question. 3 - इनमे से किस सुल्तान ने एक नया मंत्रालय दीवान ए रियासत की स्थापना की?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) गयासुदीन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 4 - इनमे से किसने सैन्य शासन के क्षेत्र में दाग एवं हुलिया का प्रचलन किया?
(A) बलबन
(B) अल्लाउदीन खल्जी
(C) इल्तुतमिश
(D) सिकन्दर लोदी
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 5 - इनमे से किस सुल्तान ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नकद वेतन देने की प्रथा चलाई?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) बलबन
(C) इल्तुतमिश
(D) मुह्हमद बिन तुगलक
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 6 - यक अस्पा (एक घोड़ेवाला सैनिक), दो अस्पा (दो घोड़ेवाला सैनिक) प्रथा का प्रारम्भ किया?
(A) जहाँगीर ने
(B) शाहजहाँ ने
(C) मुह्हमद बिन तुगलक ने
(D) अल्लाउदीन खल्जी ने
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी ने
Question. 7 - सरा ए अदल इनमे से किसका बाजार था?
(A) गल्ला का
(B) वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का
(C) दासों, धोड़ों एवं मवेशियों का
(D) छोटी छोटी वस्तुओं का
      
Answer : वस्त्र एवं अन्य वस्तुओं का
Question. 8 - दिल्ली में स्थित सीरी का किला, हजार सतुन राजमहल के निर्माण का श्रेय किसे है?
(A) बलबन
(B) जलालुदीन फिरोज खल्जी
(C) अल्लाउदीन खल्जी
(D) मुह्हमद तुगलक
      
Answer : अल्लाउदीन खल्जी
Question. 9 - इनमे से किसने रस्म ए मियान व तारीख ए एलाल नाम से राजस्व सुधार की व्यावहारिक निति अपनाई?
(A) गयासुद्दीन तुगलक
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) अल्लाउदीन खल्जी
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : गयासुद्दीन तुगलक
Question. 10 - इनमे से किस सुल्तान की मृत्यु अफगानपुर / तुगलकबाद में लकड़ी से बने स्वागत भवन में गिरने से हुई?
(A) अल्लाउदीन खल्जी
(B) मुह्हमद बिन तुगलक
(C) गयासुद्दीन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
      
Answer : गयासुद्दीन तुगलक