Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-10 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से किसने "ढाई दिन का झोपड़ा (अजमेर)" का निर्माण कराया?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) फिरोज तुगलक
(D) कुतुबुदीन ऐबक
      
Answer : कुतुबुदीन ऐबक
Question. 2 - इनमे से कौन अपने आप को इश्वर का अभिशाप कहता था?
(A) चंगेज खा
(B) तैमुर लंग
(C) नादिरशाह
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : चंगेज खा
Question. 3 - दिल्ली के सल्तनत का पहला सुल्तान कौन था जिसने दोआब के आर्थिक महत्व को समझा?
(A) कुतुब्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) अल्लाउदीन खल्जी
(D) मुह्हमद बिन तुगलक
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 4 - दिल्ली सल्तनत के तुगलक राजवंश का अंतिम शासक कौन था?
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) गियासुदीन तुगलकशाह II
(C) नसीरूदीन महमूद
(D) नसरत शाह
      
Answer : नसीरूदीन महमूद
Question. 5 - चंगेज खां के अधीन मंगोलों ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया?
(A) बलबन
(B) फिरोज तुगलक
(C) इल्तुतमिश
(D) मुह्हमद बिन तुगलक
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 6 - दिल्ली का सुल्तान जो भारत में नहरों के सबसे बड़े जाल का निर्माण करने के लिए प्रशिद्द है, वह था?
(A) इल्तुतमिश
(B) गयासुद्दीन तुगलक
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) सिकंदर लोदी
      
Answer : फिरोजशाह तुगलक
Question. 7 - अपनी शक्ति को समेकित करने के बाद बलबन ने भव्य उपाधि धारण की?
(A) तूती ए हिन्द
(B) कैसर ए हिन्द
(C) जील्ल ए इलाही
(D) दीन ए इलाही
      
Answer : जील्ल ए इलाही
Question. 8 - इल्तुतमिश द्वारा बनाया गया अतारकीन का दरवाजा, जो की अकबर के बुलंद दरवाजा का प्रेणना स्रोत बना, स्थित है?
(A) दिल्ली में
(B) अजमेर में
(C) लाहौर में
(D) नागौर / जोधपुर में
      
Answer : नागौर / जोधपुर में
Question. 9 - इनमे से किसने 40 तुर्की सरदारों को लेकर "तुर्कान ए चिहलगानी" या "चालीसा दल" का गठन किया?
(A) ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बलबन
(D) रजिया
      
Answer : इल्तुतमिश
Question. 10 - इनमे से कौन राजदरबार में बलबन का सर्वप्रमुख प्रतिद्वंद्वी था?
(A) इमामुदीन रेहान
(B) किश्लू खां
(C) जफ़र खां
(D) इल्तुतमिश
      
Answer : इमामुदीन रेहान