Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-3 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - इनमे से कौन अपने आप को "बुतशिकन" कहता था?
(A) महमूद गजनवी
(B) मुहमद गोरी
(C) कुतुब्दीन ऐबक
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : महमूद गजनवी
Question. 2 - महमूद गजनवी ने कौन से उपाधि धारण किए?
(A) यामीन उद दौला
(B) आमीन उल मिल्लत
(C) अ व ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व ब दोनों
Question. 3 - महमूद गजनवी ने भारत में प्रथम आक्रमण किस राज्य के विरुद किया?
(A) हिन्दूसाही / ब्राहमणसाही
(B) अलवर
(C) कठियावाड़ के सोलंकी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : हिन्दूसाही / ब्राहमणसाही
Question. 4 - हिन्दूसाही राज्य की राजधानी थी?
(A) उद्भांडपुर / ओहिंद / वैहिंद
(B) कालिंजर
(C) अजमेर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : उद्भांडपुर / ओहिंद / वैहिंद
Question. 5 - महमूद गजनवी का भारत में अंतिम आक्रमण किसके विरूद हुआ?
(A) तोमर
(B) प्रतिहार
(C) सोलंकी
(D) जाट
      
Answer : जाट
Question. 6 - हिन्दुसाही राज्य का कौनसा शासक तुर्कों से बार-बार पराजित होने के कारण ग्लानिव्श आत्मदाह कर लिया?
(A) जयपाल
(B) आनदपाल
(C) त्रिलोचन पाल
(D) भीमपाल
      
Answer : जयपाल
Question. 7 - महमूद गजनी किस वंश का था?
(A) यामिनी
(B) गुलाम
(C) खल्जी
(D) तुगलक
      
Answer : यामिनी
Question. 8 - महमूद गजनवी के आक्रमण के परिणामस्वरूप कौनसा शहर फारसी संस्कृति का केंद्र बन गया?
(A) लाहौर
(B) दिल्ली
(C) दौलताबाद
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : लाहौर
Question. 9 - इनमे से किसने ढोल की तेज आवाज के साथ एक महिला का अपने पति की चिता के साथ स्वत: को जला लेने के दृश्यों का भयानक चित्रण किया है?
(A) इब्नबतूता
(B) बरनी
(C) बदायुनी
(D) अमीर खुसरो
      
Answer : इब्नबतूता
Question. 10 - भारत में मुस्लिम राज का संस्थापक माना जाता है?
(A) मुह्हमद गोरी
(B) इल्तुतमिश
(C) अकबर
(D) बाबर
      
Answer : मुह्हमद गोरी