Saltnat Kal (Delhi Saltnat) Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से सुल्तान की उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलाने वाला प्रथम शासक बना?
(A) सुबुक्त्दीन
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गोरी
(D) अल्प्त्गिन
      
Answer : महमूद गजनवी
Question. 2 - महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का उद्देश्य क्या था?
(A) इस्लाम का प्रचार
(B) गजनी साम्राज्य का विस्तार
(C) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थपना के लिए धन प्राप्त करना
(D) मूर्तियों को तोडना व मंदिरों को लूटना
      
Answer : मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थपना के लिए धन प्राप्त करना
Question. 3 - गजनी का वह प्रथम शासक कौन था जो खलीफाओं से सुल्तान की उपाधि धारण ग्रहण कर सुल्तान कहलाने वाला प्रथम शासक बना?
(A) सुबुक्त्दीन
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद गोरी
(D) अल्प्त्गिन
      
Answer : महमूद गजनवी
Question. 4 - महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण के समय भारत आये विद्वान् अलबरूनी ने किस महत्वपूर्ण ग्रन्थ की रचना की?
(A) किताब उल खिराज
(B) किताब उल हिन्द
(C) किताब उल रहला
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : किताब उल हिन्द
Question. 5 - दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) हिंदी
(D) अरबी
      
Answer : फारसी
Question. 6 - आगरा नगर की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी?
(A) फिरोज तुगलक
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) अल्लाउदीन खिलजी
(D) सिकंदर लोदी
      
Answer : सिकंदर लोदी
Question. 7 - इनमे से वह दिल्ली का सुल्तान कौन था जिसकी मृत्यु "चौगान" खेलते हुई थी?
(A) कुतुब्दीन ऐबक
(B) अल्लाउदीन खिलजी
(C) फिरोजशाह तुगलक
(D) गयासुदीन तुगलक
      
Answer : कुतुब्दीन ऐबक
Question. 8 - तराईन की पहली लड़ाई (1191 ई.) में किनके बीच हुई थी?
(A) अल्लाउदीन खिलजी और पृथ्वीराज चौहान
(B) मुह्हमद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
(C) महमूद गजनवी और पृथ्वीराज चौहान
(D) मुहमद शाह और पृथ्वीराज चौहान
      
Answer : मुह्हमद गौरी और पृथ्वीराज चौहान
Question. 9 - इनमे से किस खल्जी शासक ने दिल्ली के राजसिंहासन पर बैठने के लिए अपने ससुर की हत्या कर दी थी?
(A) कुतुब्दीन ऐबक ने
(B) जलालुदीन खल्जी ने
(C) गयासुदीन बलबन ने
(D) अल्लाउदीन खिलजी ने
      
Answer : अल्लाउदीन खिलजी ने
Question. 10 - रजिया सुल्तान इनमे से किसकी बेटी थी?
(A) इल्तुतमिश की
(B) कुतुब्दीन ऐबक की
(C) नसीरूदीन की
(D) बलबन की
      
Answer : इल्तुतमिश की