Chol Samrajya Part - 9 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - महासभा की कार्यकारिणी समिति को कहा जाता था?
(A) वरियम
(B) आलुंगणम
(C) नगरम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वरियम
Question. 2 - कहाँ से प्राप्त अभिलेख से महासभा की कार्यप्रणाली के विषय में विस्तृत जानकारी मिलती है?
(A) उतरमहूर
(B) तंजौर
(C) मणिमंगलम
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : उतरमहूर
Question. 3 - चोल काल में "कडीमै" का अर्थ था?
(A) भूराजस्व / लगान
(B) गृह कर
(C) चारागाह कर
(D) जलाशय कर
      
Answer : भूराजस्व / लगान
Question. 4 - चोल काल में नौसेना का सर्वाधिक विकास किसके समय में हुआ?
(A) परान्तक I
(B) राजराजा I
(C) राजेंद्र I
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : राजेंद्र I
Question. 5 - युद्ध में विशेष पराक्रम दिखाने वाले यौदा को कौनसी उपाधि दी जाती थी?
(A) क्षत्रिय शिखामणि
(B) वेडेक्कर
(C) महादंडनायक
(D) धर्मभट्ट
      
Answer : क्षत्रिय शिखामणि
Question. 6 - : परैया का अर्थ है?
(A) अछूत
(B) ब्राहमण
(C) क्षत्रिय
(D) वैश्य
      
Answer : अछूत
Question. 7 - चोल काल में सोने के सिक्कों को कहा जाता था?
(A) कुलुंज
(B) काशु
(C) रूपक
(D) दीनार
      
Answer : कुलुंज
Question. 8 - चोल काल में राज्य की स्वामित्व वाली भूमि कहलाती थी
(A) प्रभुमान्य्म
(B) देवनान
(C) बरहादेय
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : प्रभुमान्य्म
Question. 9 - चोल काल में किसने हिरन्यगर्भ नामक त्यौहार का आयोजन किया था?
(A) लोकमहादेवी
(B) कुंदवा
(C) अम्मनदेवी
(D) मधुरान्त्की
      
Answer : लोकमहादेवी
Question. 10 - चीन में व्यापारिक दूत भेजने वाले चोल सम्राट थे?
(A) राजराज I
(B) राजेंद्र I
(C) कुलोतुंग चोल I
(D) ये सभी
      
Answer : ये सभी