Chol Samrajya Part - 7 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - राष्ट्रकूट कालीन "कन्नड़ साहित्य के त्रिरत्न" में शामिल नही था?
(A) पंप
(B) पोन्न
(C) रन्न
(D) सायण
      
Answer : सायण
Question. 2 - राष्ट्रकूट कालीन स्थापत्य कला के नमूने मिलते है?
(A) एलोरा
(B) एलीफेंटा
(C) अ व ब दोनों में
(D) इनमे से किसी में नही
      
Answer : अ व ब दोनों में
Question. 3 - रावण की खाई, दशावतार, कैलाश गुफा मन्दिर आदि मिलते है?
(A) एलोरा में
(B) एलीफेंटा में
(C) तंजौर में
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : एलोरा में
Question. 4 - बंबई से 6 मील दूर धारापुरी / धारानगरी में स्थित गुफाएँ कौन है?
(A) एलोरा
(B) एलिफेंटा
(C) कन्हेरी
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : एलिफेंटा
Question. 5 - होयसाल स्मारक पाए जाते है?
(A) हंपी और हास्पेट में
(B) ह्लेबिड और बेलूर में
(C) मैसूर और बंगलूर में
(D) श्रंगेरी और धारवाड़ में
      
Answer : ह्लेबिड और बेलूर में
Question. 6 - चोलों द्वारा किसके साथ घनिष्ठ राजनितिक तथा वैवाहिक संबंघ स्थापित किया गया?
(A) वेंगी के चालुक्य
(B) कल्याणी के चालुक्य
(C) बादामी के चालुक्य
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : वेंगी के चालुक्य
Question. 7 - चोल काल में निर्मित नटराज की कांस्य प्रतिमाओं में देवाकृति प्राय:....?
(A) अष्टभुज है
(B) ष्टभुज है
(C) चतुर्भुज है
(D) द्विभुज है
      
Answer : चतुर्भुज है
Question. 8 - नौवी शताब्दी ई. में इनमे से किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नींव डाली गयी?
(A) राजराज चोल
(B) परान्तक
(C) कृष्ण I
(D) विजयालय
      
Answer : विजयालय
Question. 9 - चोल राज्य की राजधानी तंजौर को बनानेवाला कौन था?
(A) विजयालय
(B) परान्तक I
(C) परान्तक II
(D) राजराजा II
      
Answer : विजयालय
Question. 10 - चोल राज्य का संस्थापक विजयालय पहले किसका सामंत था?
(A) पल्लव
(B) पांड्य
(C) चालुक्य
(D) राष्ट्रकूट
      
Answer : पल्लव