Chol Samrajya Part - 6 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - चोलों का राज्य किस क्षेत्र में फैला हुआ था?
(A) विजयनगर क्षेत्र
(B) मालाबार क्षेत्र
(C) दक्कन का पठार
(D) कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग
      
Answer : कोरोमंडल तट, दक्कन के कुछ भाग
Question. 2 - चोल शासकों के समय में बनी हुई प्रतिमाओं में सबसे अधिक विख्यात हुई?
(A) पत्थर की प्रतिमाएं
(B) संगरमर की प्रतिमाएं
(C) विष्णु भगवान की प्रस्तर प्रतिमाएं
(D) नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएं
      
Answer : नटराज शिव की कांस्य प्रतिमाएं
Question. 3 - चोल युग प्रशिद था?
(A) धार्मिक विशवास के लिए
(B) ग्रामीण सभाओं के लिए
(C) राष्ट्रकूटों से युद्ध के लिए
(D) लंका से व्यापार के लिए
      
Answer : ग्रामीण सभाओं के लिए
Question. 4 - किस राष्ट्रकूट शासक ने रामेश्वरम में विजय स्तम्भ एवं देवालय की स्थापना की थी?
(A) कृष्ण I
(B) कृष्ण II
(C) कृष्ण III
(D) इन्द्र III
      
Answer : इन्द्र III
Question. 5 - वेनिस यात्री मार्कों पोलो (1288 - 1293) के पांड्य राज्य के भ्रमण के समय वहां का शासक था?
(A) माड़वर्मन कुलशेखर
(B) जटावर्मन सुंदर पांड्य
(C) जटावर्मन कुलशेखर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : जटावर्मन कुलशेखर
Question. 6 - एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?
(A) गोविन्द III
(B) कृष्ण I
(C) कृष्ण II
(D) कृष्ण III
      
Answer : कृष्ण I
Question. 7 - इनमे से किसने मान्यखेल / मालखेद को राष्ट्रकूट की राजधानी बनायीं?
(A) धारावर्ष
(B) अमोघवर्ष
(C) कृष्ण I
(D) गोविन्द III
      
Answer : अमोघवर्ष
Question. 8 - इनमे से किसने कन्नड़ काव्य शास्त्र की प्राचीनतम कृति "कविराजमार्ग" की रचना की?
(A) कृष्ण I
(B) कृष्ण II
(C) अमोघवर्ष
(D) गोविन्द III
      
Answer : अमोघवर्ष
Question. 9 - राष्ट्रकूट काल में "राष्ट्र" का प्रधान कहलाता था?
(A) राष्ट्रपति
(B) राष्ट्रीयक
(C) रतिक
(D) विषयपति
      
Answer : राष्ट्रपति
Question. 10 - किस राजवंश का काल कन्नड़ साहित्य के उत्पति का काल माना जाता है?
(A) सातवाहन
(B) राष्ट्रकूट
(C) चोल
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : राष्ट्रकूट