Chol Samrajya Part - 2 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - पांड्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ थी?
(A) कांची
(B) मुदुरै
(C) कावेरीपट्टनम
(D) तिरुची
      
Answer : मुदुरै
Question. 2 - राष्ट्रकूट साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
(A) दन्तिदुर्ग
(B) अमोघवर्ष
(C) गोविन्द III
(D) इंद्र III
      
Answer : दन्तिदुर्ग
Question. 3 - इन राजवंशों में से किसने श्रीलंका एवं दक्षिण पूर्व एशिया को जीता?
(A) पांड्य
(B) चालुक्य
(C) चोल
(D) राष्ट्रकूट
      
Answer : चोल
Question. 4 - विरूपाक्ष मन्दिर का निर्माण किसने किया था?
(A) चालुक्य
(B) पल्लव
(C) वाकाटक
(D) सातवाहन
      
Answer : सातवाहन
Question. 5 - पल्लवों के एकाश्मीय रथ मिलने का स्थान है?
(A) कचिपुरम
(B) पूरी
(C) महाबलिपुरम
(D) आगरा
      
Answer : महाबलिपुरम
Question. 6 - होयसल की राजधानी का नाम क्या है?
(A) वारंगल
(B) देवगिरी
(C) द्वारसमुन्द्र
(D) कृष्णगिरी
      
Answer : द्वारसमुन्द्र
Question. 7 - महाबलिपुरम जो एक मुख्य नगर है वह कला में किन शासकों की रूचि को दर्शाता है?
(A) पल्लवों की
(B) चेरों की
(C) पांडयों की
(D) चालुक्यों की
      
Answer : पल्लवों की
Question. 8 - यादव सम्राटों की राजधानी कहाँ थी?
(A) द्वारसमुन्द्र
(B) वारंगल
(C) कल्याणी
(D) देवगिरी
      
Answer : देवगिरी
Question. 9 - चोल राजाओं ने किस धर्म को संरक्षण प्रदान किया?
(A) जैन
(B) बौद्ध
(C) शैव
(D) वैष्णव
      
Answer : शैव
Question. 10 - वह प्रथम शासक कौन था जिसने अरब सागर में भारतीय नौसेना की सर्वोच्चता स्थापित की?
(A) राजराजा I
(B) राजेंद्र I
(C) राजाधिराज
(D) कुलोतुंग I
      
Answer : राजराजा I