Rajut Kal Part-1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - किसने सोमपुर महाविहार का निर्माण कराया था?
(A) कुमारगुप्त I
(B) हर्ष
(C) धर्मपाल
(D) विजयसेन
      
Answer : धर्मपाल
Question. 2 - भुवनेश्वर तथा पूरी के मन्दिर किस शैली से निर्मित है?
(A) नागर
(B) द्रविड़
(C) वेसर
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : नागर
Question. 3 - भारत में प्रथम आक्रमणकारी था?
(A) कुतुब्दीन ऐबक
(B) महमूद गजनवी
(C) मुहम्मद बिन कासिम
(D) मुहम्मद गौरी
      
Answer : मुहम्मद बिन कासिम
Question. 4 - जग्गनाथ मंदिर किस राज्य में है?
(A) बंगाल
(B) राजस्थान
(C) उड़ीसा
(D) केरल
      
Answer : उड़ीसा
Question. 5 - इनमे से कौन कविराज के नाम से विख्यात था?
(A) भोज परमार
(B) सिन्धुराज
(C) मिहिर भोज
(D) मुंज
      
Answer : भोज परमार
Question. 6 - समरागण सूत्रधार का विषय है?
(A) स्थापत्य शास्त्र
(B) खगोल विज्ञानं
(C) योग शास्त्र
(D) काव्य शास्त्र
      
Answer : स्थापत्य शास्त्र
Question. 7 - किस शासक के राजदरबार में जैन आचार्य हेमचन्द्र को संरक्षण मिला?
(A) जयसिंह सिद्धराज
(B) कुमार पाल
(C) अ व ब दोनों
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : अ व ब दोनों
Question. 8 - वह प्रथम भारतीय शासक कौन था जिससे तुर्क आक्रान्ता मुहम्मद गौरी का सामना हुआ और जिसने मुहम्मद गौरी को परास्त किया?
(A) भीम
(B) भीम II
(C) कुमारपाल
(D) जयसिंह सिंहराज
      
Answer : भीम II
Question. 9 - इनमे से किस शासक ने कालिंजर के अजेय दुर्ग का निर्माण करवाया?
(A) नन्नुक चंदेल
(B) यशोवर्मा
(C) धंगदेव
(D) गंडदेव
      
Answer : धंगदेव
Question. 10 - इनमे से कौनसा वह संवत् है, जो कलचुरियों द्वारा प्रयुक्त किये जाने के कारण क्ल्चुरी संवत् भी कहलाता है?
(A) विक्रम संवत्
(B) शक संवत्
(C) त्रेकुटक संवत्
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : त्रेकुटक संवत्