Gupt Kal ( 319 - 540 ) Part-5 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - नगरो का क्रमिक पतन किस काल की एक महत्वपूर्ण विशेषता थी?
(A) गुप्तकाल
(B) प्रतिहार काल
(C) राष्ट्रकूट
(D) सातवाहन युग
      
Answer : गुप्तकाल
Question. 2 - किस वंश के शासको ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था?
(A) गुप्त वंश
(B) पाल वंश
(C) राष्ट्रकूट
(D) प्रतिहार
      
Answer : गुप्त वंश
Question. 3 - कालिदास द्वारा रचित मालविकाग्निमिन्त्र नाटक का नायक कौन था?
(A) पुष्यमित्र युग
(B) गौतमीपुत्र शतकर्नी
(C) अग्निमित्र
(D) चन्द्रगुप्त II
      
Answer : अग्निमित्र
Question. 4 - समुन्द्रगुत की सैनिक उपलब्धियों का वर्णन उसके किस अभिलेख में उपलब्ध है?
(A) एरण के
(B) गया के
(C) नालंदा के
(D) प्रयाग के
      
Answer : प्रयाग के
Question. 5 - इनमे से किस काल में स्त्रियों की पुरुषों से बराबरी थी?
(A) गुप्तकाल में
(B) मौर्यकाल में
(C) चोल काल में
(D) इनमे से कोई नही
      
Answer : गुप्तकाल में
Question. 6 - कौनसा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ?
(A) मौर्य
(B) कुशाण
(C) गुप्त
(D) शुंग
      
Answer : गुप्त
Question. 7 - इनमे से कौनसा नाटक कालिदास ने नही लिखा था?
(A) मालविकाग्निमित्र
(B) अभिज्ञान शाकुंतलम
(C) विक्र्मोव्र्शिय्म
(D) जानकी हरण
      
Answer : जानकी हरण
Question. 8 - अजन्ता गुफाओं के सरीखी / जैसी गुफाए मध्यप्रदेश में कहाँ है?
(A) बाघ
(B) उदयगिरी
(C) मांडू
(D) इनमे से कहीं नही
      
Answer : बाघ
Question. 9 - बाल विवाह की प्रथा आरम्भ हुई थी?
(A) मौर्य काल में
(B) कुषाण काल में
(C) गुप्त काल में
(D) हर्षवर्धन काल में
      
Answer : गुप्त काल में
Question. 10 - सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गये?
(A) कुषाण काल में
(B) गुप्त काल में
(C) मौर्य काल में
(D) हिन्द यवन काल में
      
Answer : गुप्त काल में