Sport Quiz Paper -1 Practice Question and Answer


िभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।


Question. 1 - What are known as turbinators?
(A) Murali Karthik
(B) Suresh Raina
(C) Suresh Raina
(D) Suresh Raina
      
Answer : Suresh Raina
Question. 2 - घुड़सवारी का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) रिंक
(B) कोर्स
(C) एरीना
(D) रेंज
      
Answer : एरीना
Question. 3 - स्केटिंग खेले जाने वाले स्थान को क्या कहा जाता है
(A) कोर्स
(B) रिंक
(C) एरीना
(D) रेंज
      
Answer : रिंक
Question. 4 - निम्नलिखित में से किस कप का सम्बन्ध लॉन टेनिस से है ?
(A) डेविस कप
(B) सुब्रतो कप
(C) नेहरू कप
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : डेविस कप
Question. 5 - ओलम्पिक खेल कितने वर्ष के अंतराल पर आयोजित किए जाते हैं ?
(A) 1
(B) 4
(C) 3
(D) 2
      
Answer : 4
Question. 6 - क्रिकेट में पिच की लम्बाई कितनी होती है ?
(A) 20.20 मीटर
(B) 25 गज
(C) 20.12 गज
(D) 20.12 मीटर
      
Answer : 20.12 मीटर
Question. 7 - बॉम्बे बॉम्बर किस अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेटर का उपनाम है ?
(A) विनोद काम्बली
(B) सचिन तेंदुलकर
(C) सौरभ गांगुली
(D) इनमें से कोई नहीं
      
Answer : सचिन तेंदुलकर
Question. 8 - साइकिलिंग का खेल परिसर क्या कहलाता है ?
(A) रिंग
(B) वेलोड्रम
(C) रेंज
(D) कोर्स
      
Answer : वेलोड्रम
Question. 9 - क्रिकेट में भूमि से स्टम्प्स की ऊँचाई कितनी होती है ?
(A) 27 इंच
(B) 28 इंच
(C) 25 इंच
(D) 20 इंच
      
Answer : 27 इंच
Question. 10 - फुटबॉल में गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है ?
(A) 7.32 मीटर
(B) 5.54 मीटर
(C) 4.57 मीटर
(D) 7.51 मीटर
      
Answer : 7.32 मीटर
Question. 11 - भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?
(A) समरेश जंग
(B) विजय कुमार
(C) राज्यवर्द्धन सिंह राठौर
(D) मानवजीत सिंह संधू
      
Answer : विजय कुमार